भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुला उसे, कह, आजा-आजा / गैयोम अपोल्लीनेर / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरी गोद में सिर रखकर
मर गया था प्रेम
तुझे याद हैं क्या उससे हुई वे मुलाक़ातें
फिर से बुला उसे तू
पूछ उसका कुशल-क्षेम
वो फिर आ जाएगा, करेगा तुझसे वैसे ही बातें

बीत रहे हैं दिन वसन्त के
गुज़र जाएगा यह क्षण
बुला उसे, कह — आजा, आजा
जल रहा है याद में तेरी आज भी मेरा मन !

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय