भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुला रहे गुलमुहर / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलमुहर गुलमुहर, लाल फूल गुलमुहर
जागो तुम बेटा, देखो ये गुलमुहर
बुला रहे गुलमुहर गुलमुहर
धूप में चमकते प्यारे से लगते
धरती पर गिरते तो, पूजा-सी करते
गुलमुहर गुलमुहर बुला रहे गुलमुहर
पेड़ खूब घने हैं, छाँह इनकी गहरी
पंथी को देते छाया ग्रीष्म की दुपहरी
चित्र में उकेरे से लगते हैं गुलमुहर
गुलमुहर गुलमुहर बुला रहे गुलमुहर
जागो तुम झपट, देखो ये गुलमुहर