Last modified on 12 अक्टूबर 2022, at 18:28

बुश खानदान मुहावरा बदलना चाहता है / देवनीत / जगजीत सिद्धू

यह कविता खाड़ी युद्ध के दौरान 6 अप्रैल 2003 को लिखी गई थी ।

बुश खानदान,
मुहावरा बदलना चाहता है,

गुण्डागर्दी - फ़ासीवाद - दादागिरी
की जगह
बुशगर्दी - बुशवाद - बुशगिरी,

सद्दाम के पास बड़ा दिल है,

जिस समय बारूद के आगे,
दिल आकर रुक गया है,
सद्दाम जीत गया है ।

बुश की तरह कायर लोगो,
ऐलान करो,
सद्दाम हमेशा जीतता रहेगा ....

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : जगजीत सिद्धू