भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूँद भर चाह / अंजना टंडन
Kavita Kosh से
तुमने सुना
दर्शन कहता है
वेग गर बाँध लिया जाए
तो मुक्त करता है,
नदी की हरहराती प्यास
कब तक समन्दर ढूँढती,
शिव नहीं हूँ
इसलिए अंचभित हूँ जानकर
कि विष बूँद बूँद उतरे तो
पोषक बन जाता है,
आँखों में ठहरे हैं थार,
क्या मल सकते हो
तन के गीलेपन पर
मन के मसान की राख,
हर नीलकंठ का बनना परमार्थ नहीं
रोम रोम तक कुछ टपकता है।