भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूंदें / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
बादल में न ठहरतीं बूँदें,
नहीं किसी से डरतीं बूँदें,
टप-टप-टप-टप गिरती बूँदें,
झर-झर-झर-झर झरती बूँदें।
धरती शीतल करतीं बूँदें,
नदी-तलैयाँ भरतीं बूँदें,
प्यास-ताप सब हरतीं बूँदें,
परहित को ही मरतीं बूँदें।
[चम्पक, अगस्त (प्रथम) 1977]