बूढ़ी गौरैया के पंख थके
निकले सभी खोखले दाने
खेत पुराने हैं
अगले दिन को
बहलाने के कई बहाने हैं
आँधी-पानी में
बरगद के सारे घाव पके
लौटें कैसे बौने सूरज
बँटे घोंसलों में
खोजें कैसे महक हवाएँ
जली कोंपलों में
नई छाँव से
टूटे रिश्ते पिछले आँगन के