भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेकदर को दिल दिया है देखना कैसे निभे / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेकदर को दिल दिया है देखना कैसे निभे
एक तो सरदी की मौसम दूसरे पाला पड़े
तीसरे राजा नहीं है रैन रो रो के कटे
एक तो गरमी महीना दूसरे लूआं चले
तीसरे टपके पसीना बूंद जीवन मैं पड़े
एक तो बरखा की मौसम दूसरे मैंहा पड़ै
तीसरे बोले पपीहा ठेस सीने मैं लगे
एक तो सावन महीना दूसरे हींडा घले
तीसरे झूलेगी सखियां चीर सीन पै खिले