भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेक़रारी के क़रारों को न छेड़े कोई / श्याम कश्यप बेचैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेक़रारी के क़रारों को न छेड़े कोई
मेरे जीने के सहारों को न छेड़े कोई

गली से भीड़ का रेला गुज़र गया कब का
बेसबब गर्द-ग़ुबारों को न छेड़े कोई

टूट जाएँगे उजालों में ये रिश्तों के भरम
इन धुँधलकों की दीवारों को न छेड़े कोई

मैं बजूँगा तो थिरक उट्ठेंगे दुनिया के क़दम
मेरे एहसास के तारों को न छेड़े कोई

आज की रात यहाँ चाँदनी नहाएगी
आज दरिया के किनारों को न छेड़े कोई

इनके साये में मुसाफ़िर पनाह लेते हैं
इन दरख़्तों की कतारों को न छेड़े कोई