भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेकारी के क्षणों में / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
शहर में
कौवे नहीं रह गए !
आओ !
छत पर खड़े होकर
राहगीरों पर पत्थर फेंकें !
उनकी झुँझलाहट पर हँसे !
तालियाँ बजायें
और गालियाँ सुनें !
आओ ! आओ !! आओ !!!
हमारा होना जानकर
छत पर
कोई भी लड़की
बाल सुखाने के लिए
नहीं आयेगी !
खिड़की से सट कर बैठा कवि
नोबुलप्राइजी सपनों की लाश पर
एलिजी पढ़ता हुआ उठ जाएगा !
आओ छत पर खड़े होकर
राहगीरों पर पत्थर फेंकें !
शहर में कौवे नहीं रह गए अब !
(१९६४)