भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेख़ुदी की एक दिन मुझको सज़ा दे जाएगा / सुरेन्द्र सुकुमार
Kavita Kosh से
बेख़ुदी की एक दिन मुझको सज़ा दे जाएगा
वो किसी दिन और जीने की दुआ दे जाएगा
दूर कब तक रह सकूँगा यार की गलियों से मैं
कोई नामावर कभी उसका पता दे जाएगा
कर रहा हूँ इल्तिजा आगोश में भर लूँ तुझे
मुस्कुराकर एक दिन अपनी रज़ा दे जाएगा
मैं नहीं हारूँगा — तूफ़ाँ हो भवँर हो या कि ज्वार
मेरा माँझी ही, भले, मुझको दग़ा दे जाएगा
कोई भी आए पयम्बर कुछ बदल सकता नहीं
ज़िन्दगी के वास्ते इक फ़लसफ़ा दे जाएगा