भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेचारी चाकी / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूखी ही पड़ी है
घर के एक कोने में
उसी दिन से
जब से
पहाड़ को तोड़ कर
घड़ कर बनाई गयी थी
बेचारी चाकी ।

अन्न का
एक दाना भी
नहीं मिला छूने को
इसी लिए
पूछती है
बरसों पहले
आंगन में आई
औखली से
अनाज का मतलब
निगोट व्रत की व्रतिनी
बेचारी चाकी ।