भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेचैंनी / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
कितनी ही बातें ऐसी हैं
जिन्हें भूलना बेहतर है
पर भुला नहीं पाता हूँ
सुलझ नहीं पाती है उलझन
और उलझती जाती है
जितना भी सुलझाता हूँ
जाने कैसी बेचैंनी है
जो भी कहना चाहता हूँ
कह नहीं पाता हूँ
2005