भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेजा एहसास / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
जिंदगी में
जहाँ भी
जिस तरह लोग रहते हैं
गंदे नाबदान की तरह
निरंतर बहते हैं,
आदमी होने का
बेजा एहसास करते हैं
दुर्गंध के
माहौल में
दिन-रात कलपते हैं
रचनाकाल: ०२-०९-१९७४