भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेटियां-1 / सुधा उपाध्याय
Kavita Kosh से
बेटियां पतंग सी कई रूप रंग धर लेती हैं...
बेटियां कई रिश्तों को एक साथ जी लेती हैं
कहीं बंधती हैं तो कहीं से छूटने लगती हैं
कट कट कर गिरती हैं दूसरों के आँगन में
लोग दौड़ते हैं हसरत से लूटने पतंग
जितनी डोर खींचे उतनी पींग भर लेती हैं बेटियां