अपनी बेटियों के
ख़ूब मुश्क़िल नाम रखो ।
अपनी बेटियों के नाम ऐसे रखो
कि करना ही पड़े
जीभ का पूरा इस्तेमाल ।
जैसे मेरा नाम
मज़बूर करता है
मुझे सब सच-सच
बताने को तुम्हें ।
मेरा नाम
मुझे नहीं देता इजाज़त
यक़ीन करने की
किसी ऐसे शख़्स पर
जो नहीं कर सकता
ठीक-ठीक उच्चारण
मेरे नाम का।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र