Last modified on 22 अक्टूबर 2012, at 01:05

बेटी ने कलम उठाई तो / सत्यनारायण सोनी

 
उम्रभर लिखता रहा वह
प्रेम-पत्र व प्रेम-कविताएँ,

बेटी ने क़लम उठाई तो
घर में बवाल हो गया ।