Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 14:24

बेमौत मर गए हम/रमा द्विवेदी


हर साँस दे दी तुमको,
अपने न बन सके तुम,
माना था तुमको हीरा,
कंकर निकल गए तुम ।

रोपा था प्रेम-पौधा,
सोचा था यह फलेगा,
लेकिन सितम से तेरे,
जड़ से उखड़ गए हम।

देखा था एक सपना,
इक जान बन जिएंगे ,
टूटा है दिल कुछ ऐसे ,
टुकड़े न गिन सके हम ।

जितने करीब आए,
तुम दूर उतने हो गए,
सोचा था क्या-क्या हमने,
बेमौत मर गए हम ।

ख्वाहिश यही थी दिल की
सब तुझपे मैं लुटा दूँ,
बदले हैं तुमने रस्ते,
कुछ भी न कर सके हम।