भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेरुख़ी तो मेरे सरताज नहीं होती है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बेरुख़ी तो मेरे सरताज नहीं होती है
पर वो पहले सी नज़र आज नहीं होती है

रूप मोहताज है बन्दों की नज़र का लेकिन
बंदगी रूप की मोहताज नहीं होती है

सर पे काँटें भी बड़े शौक से रखते हैं गुलाब
ताजपोशी तो बिना ताज नहीं होती है