भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेला लो डूब ही गई / ठाकुरप्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
बेला लो डूब ही गई
झलफल बेला
झिलमिल बेला
बेला लो डूब ही गई
रो-रोकर नदी के किनारे
धारे, धारे
प्राण विकल तेरे रे हारे
दिशा तुम्हें भूली रे
नइहर के दूर हैं सहारे
वही हुआ, नाव की तुम्हारे
लो डोरी छूट ही गई
बेला लो डूब ही गई