Last modified on 24 नवम्बर 2016, at 11:35

बेवजह वो मुस्कराता यह ख़बर अच्छी नही / डी. एम. मिश्र

बेवजह वो मुस्कराता यह ख़बर अच्छी नहीं
दे रहा है फिर दिलासा यह ख़बर अच्छी नहीं।

जो ज़रूरतमंद हों इमदाद उनको दीजिए
पर , सियासत हो ज़ियादा यह ख़बर अच्छी नहीं।

फ़ाइलों में सिर्फ गंगा की सफाई हो रही
हो रहा केवल दिखावा यह ख़बर अच्छी नहीं।

वह मिनिस्टर था नकारा पा गया करनी का फल
यह मिनिस्टर भी नकारा यह ख़बर अच्छी नहीं।

गॉव की ख़ातिर चला दिल्ली से खरबों रूपया
गॉव तक पहुँचा न आधा यह ख़बर अच्छी नहीं।

जोर चल पाता न मौसम पर किसी का भी मगर
हर तरफ़ छाया कुहासा यह ख़बर अच्छी नहीं।