Last modified on 1 दिसम्बर 2023, at 08:53

बेवफ़ा प्यार / हाइनरिष हायने / अनिल जनविजय

मेरी बाँहों में लेटी होगी तू
बदन तेरा जल रहा होगा ताप से
थरथरा रहे होंगे हम प्यार में गुम
मैं घबरा रहा होऊँगा ख़ुद अपने आप से

मेरी बाँहों में लेटी होगी तू
और मैं चूम रहा होऊँगा तेरे घुँघराले बाल
आकर्षक चेहरा तेरा चमक रहा होगा
छाती में मेरी घुस गया होगा तेरा चौड़ा भाल

मेरी बाँहों में लेटी होगी तू
मैं सोच रहा होऊँगा, लो, सपने सब पूर हो गए
दिव्य आनन्द में गहरे डूबा होऊँगा तब
हम प्रेम में डूबे, इश्क़ के मद में चूर हो गए

मुझे शक है अब भी इस प्यार में अपने
कहीं बेवफ़ा न निकलूँ, दर्द न दे दूँ, ज़ख़्म न दे दूँ
डूब न जाऊँ जब तक प्यार के इस खुले घाव में
इस घाव को अपनी उँगली से मैं न कुरेदूँ

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय