भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेवफा से प्यार कैसा / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
बेवफा से प्यार कैसा
आपसे इकरार कैसा।
आप तो पैसों पर मरते
दिल बिना दिलदार कैसा।
प्रेम बिन घर बस न पाता
आपसी तकरार कैसा।
कर दिया कर्तव्य अपना
आप पर उपकार कैसा।
जो अहंकारी बहुत है
उसका है परिवार कैसा।
आप तो हैं मीत मेरे
आपसे इन्कार कैसा।