भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेशर्म आज़ाद आवारा औरतें / जया पाठक श्रीनिवासन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेशर्म आज़ाद आवारा औरतें
चुनती हैं सबसे शोख रंग की लिपस्टिक
नहीं डरती अपने ही कूल्हों के मटकने से
दुपट्टों को फैशन एक्सेसरीज सा ओढ़ती हैं
खुद तय करती हैं अपने सौंदर्य के मानक
देखती हैं खुद को आईने में देखते हुए
 
बेशर्म आज़ाद आवारा औरतें
रोटियां बेल झट बच्चों के टिफ़िन पैक कर
निकल पड़ती हैं अपने उद्देश्य की ओर
जैसे पृथ्वी पर खेंचे सभी रास्ते
उसके अपने श्रम का मेहनताना हों
 
बेशर्म आज़ाद आवारा औरतें
प्रेम करती हैं - खुलकर
सपने देखती हैं - वैयक्तिक
हंसती हैं - ठठाकर
पढ़ती हैं - खबरें
प्रश्न उठाती हैं मुद्दों पर
 
बेशर्म आज़ाद आवारा औरतें
सहलाती हैं पृथ्वी को
जैसे वो उनकी बूढी माँ हो
देखती हैं आसमान की आँखों में
इतिहास की कराह
और जीती हैं इस तरह
मानो ये दुनिया उनकी अपनी हो !