भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेसुतूँ आसमान है मेरा / जयंत परमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेसुतूँ आसमान है मेरा
सिर्फ़ वहम-ओ-गुमान है मेरा

एक दिन मैं भी जगमगाऊँगा
इक सितारे पे ध्यान है मेरा

यूँ तो कुछ भी नहीं मेरे बस में
और सारा जहान है मेरा

वक़्त की लहर दफ़्न कर देगी
रेत पर जो निशान है मेरा

लफ़्ज़ में ढूँढ़ता हूँ साया-ए-गुल
ये जुनूँ इम्तहान है मेरा