भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बे-तहाशा उसे सोचा जाए / सरवत ज़ोहरा
Kavita Kosh से
बे-तहाशा उसे सोचा जाए
ज़ख़्म को और कुरेदा जाए
जाने वाले को चले जाना है
फिर भी रस्मन ही पुकारा जाए
हम ने माना कि कभी पी ही नहीं
फिर भी ख़्वाहिश कि सँभाला जाए
आज तन्हा नहीं जागा जाता
रात को साथ जगाया जाए
हर्फ़ लिखना ही नहीं काफ़ी है
आओ अब हर्फ़ मिटाया जाए