बे-सबब तो नहीं ये अंधेरा
इस से फूटेगा आखिर सवेरा
ऊंचा उठना जो चाहो जहां में
ऊँची शाख़ों पे करना बसेरा
मत ज़माने से कुछ आस रखना
ये जहां है न तेरा न मेरा
सुब्ह से शाम तक काम ये है
उन की गलियों में फेरे ओए फेरा
रौशनी लुप्त होने लगी है
फैलता जा रहा है अंधेरा।