भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैचैन बहुत रूह जो पैकर के लिये है / शहरयार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैचैन बहुत रूह जो पैकर के लिये है
ये आखिरी तोहफा कि समंदर के लिए है

किस वास्ते ये तेरी तवज्जो का है मरकज़
इस शाख़ का हर फूल तो सरसर के लिए है

जो सामने होता है नहीं दीद के क़ाबिल
ये आंख किसी दूर के मंज़र के लिए है

आवाज़े-दरा देर से ललकार रही है
तलवार जहां भी है तेरे सर के लिए है।