भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैठ कर दूर हो मुस्कुराते बहुत / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैठ कर दूर हो मुस्कुराते बहुत
हो हमेशा हमें याद आते बहुत

लोग कहते हैं मग़रूर उनको मगर
उनके अंदाज़ हम को सुहाते बहुत

इक घड़ी के लिये एक पल के लिये
ख़्वाब मासूम उन के सजाते बहुत

थीं तमन्ना रहें साथ हरदम मगर
पास आते नहीं दूर जाते बहुत

कह रहे जिंदगी में हैं मजबूरियाँ
वो हमेशा बहाने बनाते बहुत

थे गुज़ारे जो लम्हे कभी साथ में
बारहा हैं हमे याद आते बहुत

रूठना इस तरह क्यों तुम्हे भा गया
खुश रहो हम हैं आँसू बहाते बहुत