भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैड वाले / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैड बजाने वाले आए,
तरह तरह के बाजे लाए।

ठाठ-बाट इनके क्या कहते,
रंग-बिरंगे वर्दी पहने,
बने-ठने ये सजे-सजाए,
बैड बजाने वाले आए।

मीठी ताने कभी सुनाते,
कभी ढमाढम ढ़ोल बजाते,
भारी भरकम बैंड उठाए,
बैड बजाने वाले आए।