भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैल की पीड़ा / नरेश मेहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हल पर जुते
बैल की पीठ पर
प्रहार हुआ
पहले लाठी का
फिर जुबान का
चलता क्यों नहीं
क्या दुध नहीं पीया
अपनी मां का?
मां की याद आई
तो बैल सहम गया
मन ही मन बड़बड़ाया
मां का दूध
मुझे कहां नसीब था
मेरे हिस्से का दूध तो
हमेशा तूने ही पीया है
मैं तो
हमेशा निहारता रहा हूँ
भूखे पेट
मां के स्तनों
और तुम्हारी करतूतों को।
मां कहती थी
क्यों उदास होता है बेटा
मानव सेवा करना हमारा धर्म है
आदमी तो
हमेशा से बेशर्म है
उधर देखो
उस बकरी को
मानव सेवा के लिए
वह दूध के साथ-साथ
अपने ही नहीं
अपने बच्चे के बदन को भी
सौंप देती है।
दूध से बड़ा
ममता का त्याग है
जो बकरी हमेशा करती है
मानवता
धर्म का उल्लंघन
हर बार करती है।
परन्तु निराश मत हो बेटा
मानवता हमारे ही बल पलती है
अगर
हमारी नस्ल नहीं होती
तो यह मानवता
किसका दम भरती?