भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैल बियावै, गैया बाँझ / 13 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उड़ीस, चिल्लर अरो जूं केॅ
आदमीं
गाँव से धकिया देलकै
तहिये सेॅ ऊ सब शहर के
कोय-न-कोय
दफ्तर मेॅ मिलिये जाय छै।

अनुवाद:

खटमल, चिल्लर और जूं को
आदमी ने
गाँव से भगा दिया
तब से वे शहर के
किसी न किसी
दफ्तर में विराजमान हैं।