Last modified on 27 जनवरी 2017, at 20:05

बैल बियावै, गैया बाँझ / 23 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

कौआं
आदमी सेॅ कहलकै-
तोरा में ढेरे गुण छौं
एकटा आदमीयत छोड़ी केॅ,
कुच्छु दिन
हमरोॅ साथ गुजारोॅ
तेॅ वहू आवी जैतौं
हौले-हौले।

अनुवाद:

कौवे ने
आदमी से कहा-
तुममें ढेर गुण हैं
इंसानियत को छोड़कर,
कुछ दिन
उसके साथ रह ले
तो वह भी आ जायेगी
धीरे-धीरे