Last modified on 6 जनवरी 2017, at 17:15

बैल बियावै, गैया बाँझ / 2 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

एक दिन शेरें
कुत्ता केॅ माँस खैतेॅ देखी लेलकै
तेॅ वै कुत्ता के बोटी-बोटी करी
आदमी के सामना मेॅ फेंकी देलकै।

अनुवाद:

एक दिन शेर ने,
कुत्ते को माँस खाते देख लिया
उसने कुत्ते की बोटी-बोटी कर
आदमी के सामने फेंक दिया।