Last modified on 27 जनवरी 2017, at 20:52

बैल बियावै, गैया बाँझ / 38 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

जबेॅ सेॅ
आदमी केॅ पहरा पर लगैलोॅ गेलै
घरोॅ के ताला टूटेॅ लागलै
आरो तभिये सेॅ
आदमी के जग्घोॅ में कुत्ता केॅ
पहरा पर लगैलोॅ जावेॅ लागलै।

अनुवाद:

जब से
आदमी को पहरे पर लगाया
मकानों के ताले टूटने लगे
और तभी से
कुत्ते को आदमी की जगह
पहरे पर लगाया जाने लगा।