भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैल बियावै, गैया बाँझ / 52 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौआं
गिद्ध सेॅ कहलकै-
तोहें तेॅ मरी केॅ
बारह जोजन दूरे सेॅ देखी लै छौ
गिद्धें कहलकै-
आदमी तेॅ मरी केॅ
मरै सेॅ पहिलैं देखी लै छै।

अनुवाद:

कौवे ने
गिद्ध सेकहा-
तुम तो मरी को
बारह योजन दूर से भी देख लेते हो
गिद्ध ने कहा-
आदमी तो मरी को
मरने से पहले ही देख लेता है।