बार-बार
कुत्ता के माँस खाय के शिकायत सुनी
शेरें कुत्ता केॅ
जंगल आवै सेॅ रोकी देलकै,
तहिये सेॅ
आदमी आरो कुत्ता
साथे साथ माँस खावेॅ लागलै।
अनुवाद:
बार-बार
कुत्ते के माँस खाने की शिकायत सुनकर
शेर ने कुत्ते को
जंगल आने से रोक दिया,
तब से
आदमी और कुत्ते
साथ-साथ माँस खाने लगा।