भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बैल बियावै, गैया बाँझ / 79 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय
Kavita Kosh से
शेरें
सियारों से पुछलकै-
तोहें बड़ी चतुर लागै छैं।
सियारें कहलकै-
हों, हम्मेॅ कुच्छु दिन
आदमी साथें बितैलेॅ छियै।
अनुवाद:
शेर ने
सियार से पूछा-
तुम काफी चतुर लगते हो।
उसने कहा-
हाँ, उसने कुछ दिन
आदमी के साथ बिताए हैं।