भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैल बियावै, गैया बाँझ / 7 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जबेॅ सेॅ आदमी
माँसोॅ लेॅ जंगल जावेॅ लागलै
तहिये सेॅ माँसाहारी पशु-पक्षी
फूल-फूल खावेॅ लागलैं।

अनुवाद:

जबसे आदमी
माँस के लिए जंगल आने लगा
तब से माँसाहरी पशु-पक्षी
फल-फूल खाने लगे