भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बॉल पेन / जया पाठक श्रीनिवासन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना आसान था न
कोरे पन्नों पर फाउंटेन पेन से लिखे
झक सफ़ेद सच को
मार देना
बस एक दवात काली स्याही ही तो
उड़ेलनी होती थी
लेकिन अब
बॉल पेन से लिखा सच
अगले कई सफ़ों तक
छोड़ जाता है अपने निशान
इसे मिटाने के लिए
जुगाड़ना पड़ता है
जीवन भर का ख़ौफ़
बहाना पड़ता है
पूरी देह भर का खून