भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोझिल पलकों को लेकर / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
बोझिल पलकों को लेकर
लिखना चाहती हूँ -
दर्द और संघर्ष
देखूँ- पहले क्या ख़त्म होता है
कागज, स्याही, दर्द, दर्द की दास्ताँ,
या फिर मेरी पलकों का बोझ...?
जो भी खत्म होगा
मेरे हिस्से कुछ न आएगा
क्योंकि समय ही कद तय करता है,
दर्द और संघर्ष कितना भी बड़ा हो
बौना ही रहता है...।