भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोटैनिकल गार्डन / मोनिका कुमार / ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त
Kavita Kosh से
यह पौधों का छात्रावास है
जिसे कान्वेण्ट स्कूल की तरह बड़ी सख्ती से चलाया जाता है।
घास, पेड़ और फूल यहाँ
शालीनता से उगते है
ना कि यूँ ही इधर उधर पैर फैलाते जाएँ,
ये भौरों के साथ अन्तरंग ना होने की वर्जना का भी पालन करते हैं।
अपने भारी-भरकम लैटिन नामों से ये निरन्तर शर्मिन्दा होते हैं
और इस बात से भी कि उन्हें उदाहरण की तरह
अपने आप को पेश करना पड़ता है।
यहाँ तक कि गुलाब भी अपने होंठ सिल कर रखते हैं।
वे उस संग्रहालय का सपना देखते हैं
जहाँ सूखे हुए फूल और पत्तियां रखी जाती हैं।
बूढ़े लोग किताब साथ लेकर यहाँ आते हैं
और सुस्त धूप घड़ियों की टिक-टिक में झपकी लेते हैं।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मोनिका कुमार