भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोलकर हम भी अब चुप हो गए हैं / नीना कुमार
Kavita Kosh से
बोलकर हम भी अब चुप हो गए हैं
ज़ीस्त की मसरूफ़ियत में खो गए हैं
अपनी बला से जूझो तुम दिन रात से
थक कर हम आरामगाह में सो गए हैं
कोई आये या ना आये वीरानिओं में
बारिशों के मौसम आ कर रो गए हैं
सहरा में ढूंढते हो खोए नक्श-ए-पा?
दीवाना कह रहा के बादल धो गए हैं
एक सिरफिरा खड़ा झील पर है कह रहा
कुछ लोग अपनी आबरू डुबो गए हैं
रचनाकाल: 9 अगस्त 2013