भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोली तर्पण जल से, निर्जल बूढ़ी माई / प्रेम शर्मा
Kavita Kosh से
जितना
जिसके खाते
करना है भरपाई,
-बोली
तर्पण जल से
निर्जल बूढ़ी माई !
कटती
पिटती लकीर,
बनते
मिटते साँचे,
पहले थे
जो मंजीरे,
अब वे
टूटे काँसे,
साहिब
निकले फ़कीर
याचक निकले साईं !
जलते
बुझते अलाव
अँधियारा
उजियारा,
काहे का
अहंकार,
कैसा
ठाकुरद्वारा,
-बोली
सुरमंडल से
उदासीन परछाईं !
(धर्मयुग, 16 दिसंबर, 1973)