Last modified on 21 जुलाई 2019, at 21:05

बोलो कवि जी ? / शैलेन्द्र शर्मा

माना हमने स्वर्णिम अतीत था
और समय यह बहुत बुरा
पर अतीत के ढ़ोल बजाकर
क्या कर लोगे तान सुनाकर
बोलो कवि जी?

इंच-इंच अनय को नापा
करते रहे समय का स्यापा
गला फाड़कर रहे चीखते
खोकर खुद अपना ही आपा

आखिर कबतक परसोगे तुम
'स्यापा'को निज गीत बताकर
 बोलो कवि जी?

मूल्यों का हो रहा क्षरण है
गली-गली में चीरहरण है
श्वासों में संत्रास घुल रहा
जीते जी हो रहा मरण है

इस आँधी को रोक सकोगे
महज शब्द के बाण चलाकर
बोलो कवि जी ?

तथाकथित 'वादों' को ढ़ोकर
'इनके' या 'उनके' बस होकर
कबतक खुद को बहलाओगे
सपनों के अमरित फल बोकर
बोलो कवि जी?