Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:40

ब्रह्मा ने स्वप्न में कहा था / हेमन्त शेष

ब्रह्मा ने स्वप्न में कहा था-- वत्स!
केवल
पुराणों में मिलेगी पवित्रता,
पर खेद
इधर छापे में प्रूफ़ की ग़लतियाँ
बहुत हैं ।