भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ब्रह्म / सौरभ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं करके भी कुछ नहीं करता
भर कर भी रिक्त ही रहता हूँ
जन्मता हूँ फिर भी जन्म नहीं होता मेरा
मरता हूँ फिर भी मरण नहीं होता मेरा
दुःख आता है मिलता नहीं मुझ में
सुख आता है छू नहीं पाता मुझे
मैं गहरा हूँ भाव से
और ऊँचा हूँ विचार से
पूरे विश्व में मैं ही हूँ थिर-स्थिर
मैं कभी सोता भी नहीं
सूक्ष्म होते हुए भी विशाल हूँ मैं
पूर्ण सम्पूर्ण हूँ
हाँ, मैं ही हूँ वह
जिसकी तलाश है तुम्हें।