भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्रेष्त / हाइनर म्युलर / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
सचमुच, वह अन्धेरे समय में जीता था ।
समय अब उजला हो चुका है ।
समय और अंधेरा हो चुका है ।
जब उजला कहता है, मैं अन्धकार हूँ
वह सच कह रहा होता है ।
जब अन्धकार कहता है, मैं हूँ
उजला झूठ नहीं बोलता ।
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य