भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भजन-कीर्तन: कृष्ण / 13 / भिखारी ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रसंग:

श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन।

राधेश्याम-राधेश्याम-राधेश्याम-राधेश्याम।
अबहीं उमर के बाल, चलत ठुमकी-ठुमकी चाल; सथे भइया बलराम। राधेश्याम-राधेश्याम।
लाके झूल्की में तेल, करत लरिकन से खेल; गली-गली में तमाम॥ राधेश्याम.॥
माथे मुकुट अमोल, झुलत कुंडल कपोल; जीनका सब सरजाम॥ राधेश्याम.॥
बाटे गोबिन्द जी के काम, लाख बार प्रणाम ह, ‘भिखारीदास’ नाम॥ राधेश्याम-राधेश्याम॥