भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भजन / निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसे भी दुख हैं
जिनके बारे में कोई जानता नहीं ।
ऐसी हैं कन्दराएँ,
जहाँ धूप कभी पहुँची नहीं ।
जहाँ होठों पर छाया है बर्फ़ीला सन्नाटा ।
गवाह चुप हैं। आँखें ख़ाली।
  
कोई इतनी लम्बी सीढ़ी
नहीं बनी अब तक
उन गहराइयों में उतर सके जो,
जहाँ पहुँच जाती हैं मानव भावनाएँ ।

जब यह मौन फूटेगा
होगा महाविस्फोट,
और मिल जाएगी ज़ुबान
हमारी इस दुनिया में चुप खड़े पेड़ों को ।

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय