भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भजो राधे गोविंदा / भजन
Kavita Kosh से
					
										
					
					भजो राधे गोविंदा
भजो  राधे  गोविंदा 
गोपाला  तेरा   प्यारा  नाम   है 
गोपाला    तेरा  प्यारा  नाम  है 
नंदलाला  तेरा  प्यारा  नाम  है  
मोर मुकुट   माथे  तिलक  विराजे 
गले  वैजन्थिमाला  गले  वैजन्थिमाला 
कोई  कहे  वासुदेव  का  नंदन 
कोई  कहे  नंदलाला  कोई  कहे  नंदलाला 
भजो  राधे  गोविंदा  . . .
गज  और  ग्रेहे  लड़े  जल  भीतर  
जल  में  चक्र  चलाया  जल  में  चक्र  चलाया 
जब  जब  पीर   पड़ी  भगतों  पर
नंगे  पैरीं धाया नंगे पैरीं धाया...
भजो राधे गोविंदा..
	
	